Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं। अब जैसलमेर में बने रिसोर्ट में जिम्मेदार और सुरक्षित पर्यटन की नीति पर ध्यान दिया जा रहा है।
जैसलमेर के कई प्रमुख रिसोर्ट ने अपनी बुकिंग नीति में बदलाव किया है और अब सिर्फ फैमिली या कपल पर्यटकों को हिट एंड कॉटेज उपलब्ध करवाया जाएगा। रिसोर्ट संचालकों का कहना है कि यह कदम पर्यटक सुरक्षा, मारू पर्यावरण की स्वाभाविक शांति को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
उपद्रवियों पर कसा जाएगा लगाम
पिछले कुछ सालों से यहां बड़े समूह में आने वाले युवा पर्यटक शराब और नशे की अवस्था में उत्पाद मचा रहे हैं। देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजा रहे हैं और महिलाओं के मौजूदगी में असभ्य व्यवहार जैसी घटनाएं भी बढ़ रही है। इससे पर्यटकों को परेशानी होती है इसके साथ ही मरुस्थल की मूल सुंदरता भी प्रभावित हो रही है।
इसे रोकने के लिए रिजॉर्ट संचालकों के द्वारा यह नई नीति लागू की गई है ताकि पर्यटन के दिशा में सकारात्मक बदलाव आ सके। बड़े पैमाने पर लोग जैसलमेर आते हैं लेकिन कुछ उपद्रवियों के वजह से लोगों को परेशानी होती है। ए फैमिली टूरिस्ट को प्राथमिकता दी जाएगी और अनुशासन व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाएगा।