New underpass in Jaipur: : राजधानी जयपुर के अजमेर रोड स्थित पुरानी चुंगी पर एक नए अंडरपास का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार साल 2026 के मार्च तक इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अंडरपास का निर्माण कार्य होने से ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी। डीसीएम से सोडाला के तरफ जाने वाले वाहन वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी।
अजमेर रोड पर बनेगा नया अंडरपास
लंबे समय से यहां पर यहां अंडरपास निर्माण की मांग की जा रही थी और अब अंततः इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। JDA अधिकारियों के अनुसार, अंडरपास की शुरुआत पुरानी चुंगी के पास स्थित मजार से होगी और द्रव्यवती नदी से करीब 70 मीटर पहले वाहन बाहर निकलकर सोडाला की ओर जा सकेंगे।
खत्म होगी ट्रैफिक की समस्या
इस अंडरपास के निर्माण से यहां लगने वाली ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी और सफर में काफी आसानी होगी। अजमेर रोड पर कई बार भारी ट्रैफिक लग जाता है जिससे लोगों को सफर में परेशानी होने लगती है। हालांकि अब गाड़ी चालकों को परेशानियों का सामना नहीं करना होगा।
PWD की बैठक में 60 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। जगतपुरा स्थित सेंट्रल स्पाइन योजना के जी ब्लॉक में विकास कार्यों के लिए 9.41 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। जेडीसी आंनदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जोन-12ए, चौमूं क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण पर 4.38 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।