Rajasthan: जयपुर से किशनगढ़ के बीच सिक्स लेन नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यहां 9 नए ओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया है। इसके साथ यहां 90 किलोमीटर के हाईवे के सहारे दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण भी किया जाएगा ताकि छोटे गाड़ियां आसानी से आ जा सके। सभी निर्माण कार्यों पर 1000 करोड रुपए तक का खर्च आएगा। NHAI के द्वारा डीपीआर का काम शुरू कर दिया गया है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक टेंडर का काम भी पूरा हो जाए।
हाईवे पर रोजाना गुजरते हैं एक लाख वाहन
जयपुर से किशनगढ़ के बीच 10 ओवर ब्रिज बनाया गया था लेकिन इन सभी ओवरब्रिज पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है और हर दिन यहां से लगभग 1 लाख वाहन गुजरते है।
NHAI के द्वारा जयपुर किशनगढ़ के बीच कुछ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है जहां बार-बार दुर्घटनाएं होती है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और ट्रैफिक निर्वाण रूप से चालू रखने के लिए जयपुर से किशनगढ़ के बीच बड़ के बालाजी, नासनौदा, गिदानी, पाटन, चितरौली, गैजी, रामपुरा सहित लगभग नौ जगह ऊपर ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
ये कार्य भी होंगेसर्विस रोड –
7.5 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी।नालियां बनेंगी – पानी की निकासी के लिए।क्रैश बैरियर – पूरे 90 किमी में लगाए जाएंगे।पहले हाईवे को आठ लेन का करने का विचार था, लेकिन निर्णय नहीं होने से छह लेन का नया प्रस्ताव तैयार किया गया है।