Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों में अब एक समान यूनिफॉर्म लागू किया जाएगा। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा किया है कि अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक जैसा यूनिफॉर्म देखने को मिलेगा।शिक्षकों के लिए भी यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड अनिवार्य करने की योजना है। शिक्षा में एकरुपता लाने के लिए इस नए नियम को लागू किया गया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा कोटा यूनिवर्सिटी में मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी गई। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आईडी कार्ड भी जरूरी कर दिया गया है। इस फैसले से स्कूलों में एकरुपता आएगी इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों की पहचान और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच का अंतर होगा खत्म
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि सरकार के इस फैसले से नीजी और सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच का अंतर खत्म होगा। राज्य के स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था ठीक करने के लिए भी सरकार ने खास व्यवस्था की है।
शैक्षिक सत्र में बदलाव, 1 अप्रैल से शुरुआत
शिक्षा मंत्री ने एक और महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की। अब राजस्थान में शैक्षिक सत्र 1 जुलाई के बजाय 1 अप्रैल से शुरू होगा। इस बदलाव का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यार्थियों को समय पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध हो सकें। साथ ही, गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।
स्कूलों में बजेगा राष्ट्रगान
अब राजस्थान के स्कूलों में सुबह शाम राष्ट्रगान बजेगा।बच्चों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए यह बड़ा फैसला शिक्षा मंत्रालय के द्वारा लिया गया है।