Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan news: अब राजस्थान से मध्य प्रदेश को मिलेगी ट्रिपल कनेक्टिविटी, दोनों राज्यों के बीच चलेगी रैपिड ट्रेन, देखें रूट

Rajasthan news: राजस्थान से मध्य प्रदेश के बीच ट्रिपल ट्रेन कनेक्टिविटी मिलने वाली है। सामने जानकारी के अनुसार कोटा से उज्जैन, कोटा से ग्वालियर वाया श्योपुर और कोटा से भोपाल वाया झालावाड़ ट्रेन कनेक्टिविटी मिलने वाली है। राजस्थान से मध्य प्रदेश के इन तीनों जिलों के बीच व्यापार और पर्यटन बढ़ेंगे।

दोनों राज्यों के बीच शरबती गेहूं का व्यापार बढ़ेगा इसके साथ ही साथ पर्यटन भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। मध्य प्रदेश का सीहोर शरबती गेहूं का बड़ा हब है। ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ने से सफर आसान होगा और व्यापार को पंख लगेंगे। कोटा और ग्वालियर के बीच भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

एमपी से राजस्थान के बीच चलेगी रैपिड ट्रेन

कोटा नागदा उज्जैन रेल मार्ग को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए कोटा रेल मंडल इस रूट पर नमो भारत रैपिड ट्रेन चलाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।

रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नए वृत्तीय वर्ष में देश में 50 नमो भारत ट्रेन, 100 अमृत भारत ट्रेन और 200 वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इससे कोटा को भी काफी लाभ मिलने वाला है।

कोटा भोपाल के बीच बढ़ेगा व्यापार और पर्यटन

रामगंज मंडी भोपाल रेल लाइन लगभग 276 किलोमीटर का है। 3035 करोड़ की लागत से यहां रेल लाइन बिछाई जा रही है। इसके साथ ही राजस्थान की सीमा के नया गांव और मध्य प्रदेश के खिलचीपुर तक ट्रैक और स्टेशन का निर्माण और सुरक्षा ट्रायल हो चुका है। इस ट्रेन के चलने से रामगंज मंडी झालावाड़, खिलचीपुर, ब्यावरा, राजगढ़ और सीहोर से होते हुए भोपाल तक कनेक्टिविटी मिलेगी।

कोटा-श्योपुर के बीच ये होंगे स्टेशन

कोटा से श्योपुर के बीच के 101 किमी क्षेत्र में बिछाई जाने वाली बड़ी रेल लाइन पर कोटा जिले के 8 स्टेशन पीपल्दा, गणेशगंज, दोस्तपुरा, बड़ौद, उम्मेदपुरा, सुल्तानपुर स्टेशन नए बनाए जाएंगे, जबकि दीगोद व मोतीपुरा चौकी रूट पर पहले से स्टेशन बने हुए हैं।

घटेगी दूरी, यात्रियों का बचेगा समय

कोटा-श्योपुर-ग्वालियर रेल लाइन में श्योपुर से ग्वालियर के बीच नैरोगेज की जगह ब्रॉडगेज लाइन बिछाई जा रही है, जबकि कोटा से श्योपुर को जोड़ने के लिए सर्वे का काम फाइनल कर लिया गया है।