Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान को राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में मिला दूसरा स्थान

Rajasthan ranks second in National Nutrition Month 2025 performance

सीकर,राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने इस उपलब्धि पर विभाग को बधाई दी है।


राजस्थान की उपलब्धि

राजस्थान ने (17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025) के बीच आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में
114.12 प्रतिशत उपलब्धि दर दर्ज की।
पिछले वर्ष राज्य चौथे स्थान पर था।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार,
राज्य ने 81,01,730 लक्ष्यों के मुकाबले 88,93,346 उपलब्धियाँ दर्ज कीं।
इसमें राज्य के 41 जिलों और 62,321 आंगनबाड़ी केंद्रों का योगदान रहा।


दिया कुमारी का बयान

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि

“यह सफलता राजस्थान की हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की मेहनत का परिणाम है।
राज्य जल्द ही कुपोषण मुक्त राजस्थान के लक्ष्य को हासिल करेगा।”


राष्ट्रीय रैंकिंग

राष्ट्रीय स्तर पर

  • गुजरात प्रथम स्थान (115.74%)
  • राजस्थान द्वितीय स्थान (114.12%)
  • छत्तीसगढ़ तृतीय स्थान (108.30%) पर रहा।

शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिले

17 अक्टूबर 2025 तक की प्रविष्टियों के आधार पर राजस्थान के शीर्ष 5 जिले रहे —
जोधपुर – 3,37,081 प्रविष्टियाँ (134.98%)
चूरू – 2,81,533 प्रविष्टियाँ
बीकानेर – 2,54,243 प्रविष्टियाँ
कोटा – 2,19,028 प्रविष्टियाँ
हनुमानगढ़ – 2,07,081 प्रविष्टियाँ

इन जिलों ने 125% से अधिक उपलब्धि दर के साथ सामुदायिक भागीदारी और नवाचार का उदाहरण प्रस्तुत किया।


राज्यभर में आयोजित गतिविधियाँ

पोषण माह के दौरान राजस्थान में कई जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं —

  • पौष्टिक आहार वितरण और गृह भ्रमण
  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर परामर्श
  • ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान
  • पुरुषों की भागीदारी को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम
  • चीनी और तेल के सेवन में कमी पर फोकस

विभाग का संकल्प

निदेशक आईसीडीएस वासुदेव मालावत ने कहा कि

“राजस्थान को कुपोषण मुक्त राज्य बनाने का अभियान जारी रहेगा।
पोषण से जुड़ी गतिविधियाँ और अधिक प्रभावी बनाई जाएंगी।”