Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के 1154 सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश, बच्चों की बढ़ेगी परेशानी, जानें क्या है कारण

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के 1154 सरकारी स्कूलों को जर्जर घोषित किया गया है। इन सभी स्कूलों को नजदीकी सुरक्षित भवन विद्यालयों में मर्ज किया जाएगा। सरकार का कहना है कि स्कूल के सरकारी भवन जर्जर हो चुके हैं जिसकी वजह से बच्चों के जान को खतरा हो सकता है।

“अलग-अलग शिफ्ट में चलेंगी कक्षाएं”

शिक्षा निदेशालय बीकानेर के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार जर्जर भवन में चल रहा है विद्यालयों की विद्यार्थी को पास के सुरक्षित विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा।


महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को 2 पारी में संचालित किया जाएगा. एक ही विद्यालय भवन में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाएं अलग-अलग शिफ्ट में चलेंगी।बच्चों की जान बचाने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को हो सकती है परेशानी

इस व्यवस्था का सीधा असर ग्रामीण बच्चों पर पडने वाला है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अब 5 से 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इससे काफी परेशानी हो सकती है। दो शिफ्ट में स्कूल चलने से लोगों को और भी ज्यादा परेशानी होगी।