Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान की 80 लाख से अधिक किसानों को जल्द मिलेगा दिवाली का तोहफा, खाते में आएंगे इतने रुपए

Pm Kisan Yojana: राजस्थान के 80 लाख से अधिक किसानों को दिवाली की सौगात मिलने वाली है। किसानों के खाते में जल्द ही पीएम किसान सम्मन निधि योजना की राशि आने वाली है। तीन राज्यों में योजना के पैसे किसानों के खाते में भेजा जा चुका है और अन्य राज्यों के किसानों के खाते में पैसे दिवाली से पहले आ जाएंगे।

तीन राज्यों के किसानों के खाते में आ चुके हैं पैसे

इस योजना की 21वीं किस्त हिमाचल प्रदेश पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के खाते में 26 सितंबर को ही भेजी जा चुकी है। बाकी राज्यों के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि दिवाली से पहले उनका भी अकाउंट फुल होने वाला है।

आपको बताते चले कि राजस्थान में पीएम किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत 80 लाख से अधिक किसान पंजीकृत है।20वीं किस्त के अंतर्गत 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में 16 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी।

पीएम किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत 2019 से छोटे किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाती है ताकि वह खेती किसानी आसानी से कर सके और खेती किसानी करने में उन्हें किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। इस योजना के अंतर्गत 1 साल में ₹6000 की राशि ट्रांसफर की जाती है और यह ₹6000 तीन किस्तों में भेजी जाती है।

देश के 12 करोड़ किसान इसका लाभ उठा रहे हैं। कई बार ऐसा होता था कि बिचौलिया इसका लाभ उठा लेते थे जिसे रोकने के लिए अब सरकार के द्वारा डीबीटी के माध्यम से इस योजना की राशि भेजी जा रही है। डीबीटी के माध्यम से इस योजना की राशि भेजी जाने से किसानों को इसका लाभ मिलता है और किसी भी तरह की समस्या नहीं होती।