Rajasthan News: राजस्थान में दिन पर दिन ठंड बढ़ रहा है। एक तरफ ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ राज्य में प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। राजस्थान के कई शहरों में AQI का लेवल 200 के पार पहुंच गया है। राजस्थान के मारवाड़ और शेखावाटी क्षेत्र में अचानक से प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है।
नागौर में भी बढ़ा प्रदूषण
नागौर में AQI 281 और सीकर में AQI 258 दर्ज किया गया है. बीकानेर में 253, बाड़मेर में 249, जैसलमेर में 234, जोधपुर में 229, पाली में 216, जालौर में 216, चूरू में 202 AQI दर्ज किया गया है।
लोगों से मास्क पहनने की अपील
मौसम विभाग के द्वारा कोहरे और प्रदूषण से बचने की एडवाइजरी जारी की गई है इसके साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि वह गाड़ियों की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा रखें और सुबह टहलने से बचे। लोगों से मास्क पहनने के लिए कहा गया है और गर्म कपड़े पहन कर रखने की अपील की गई है।
एक्यूआई 200 के पार होने पर खतरनाक
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, एक्यूआई लेवल जब 201 से 300 के बीच होता है तो ये खतर श्रेणी में आता है. स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं माना जाता है. यह फेफड़ों में गहराई तक समा जाता है। AQI 200 के पर पहुंच गया जिसकी वजह से कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।