Rajasthan News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसी लगातार एक्शन मोड में है और लगातार गिरफ्तारी कर रही है। अब सीआईडी इंटेलिजेंस यूनिट ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से ISI के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह जासूस भारत के गोपनीय जानकारी को इकट्ठा करके पाकिस्तान को साझा कर रहा था।
सूत्रों की माने तो इस जासूस के मोबाइल नंबर से पाकिस्तान के नंबर मिले हैं इसके साथ ही पाकिस्तान के एजेंट से इसने चैट किया है। लंबी छानबीन के बाद इस व्यक्ति को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है।
श्रीगंगानगर से हिरासत में लिया गया ISI जासूस
गिरफ्तार ISI एजेंट की पहचान पंजाब के फिरोजपुर निवासी प्रकाश सिंह उर्फ बादल के रूप में हुई है। जयपुर सीआईडी के आईजी प्रफुल्ल कुमार को 27 नवंबर को प्रकाश सिंह को श्रीगंगानगर मे होने की जानकारी मिली जिसके बाद सीआईडी की पूरी टीम ने प्रकाश सिंह पर कड़ी निगरानी रखना शुरू किया और अंत में इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रकाश सिंह से पूछताछ में खुफिया एजेंटीयों ने पता किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय से वह लगातार पाकिस्तान के ISI को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी दे रहा था।