Pushkar Mela 2025: कल से देश का सबसे बड़ा पशु मेला पुष्कर मेला शुरू हो रहा है।पशुपालको व्यापारी और श्रद्धालुओं के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की गई है। मैदान में टेंट एवं मनोरंजन के साधन लगाने की तैयारी की गई है।
पूरे साल से सूने पड़े रेतीले मैदानो में रंगत आने लगी है। नए साल में पशुपालन विभाग की ओर से दीपावली के दूसरे दिन यानी की 22 अक्टूबर से पशुपालन मेले की शुरुआत की जा रही है। मेला में व्यवसाईयों के लिए तब्बू लगा दिए गए हैं। कपालेश्वर महादेव मंदिर के पास निजी खातेदार की जमीन पर सर्कस और मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं।
23 लाख का बजट मिला है
पशुपालन विभाग में मेला की व्यवस्था करने के लिए निदेशालय से 23 लाख का बजट मिला है। मेला अधिकारी सुनील घीया ने जानकारी दिया कि पिछली बार मेले की व्यवस्थाओं के लिए टोटल 28 लख रुपए खर्च हुआ था लेकिन इस बार 23 लख रुपए ही मांगे गए थे और 23 लख रुपए सरकार ने दे भी दिया है।
10 लाख लीटर अतिरिक्त पेयजल की होगी व्यवस्था
जल विभाग के द्वारा पुष्कर मेले में पीने के लिए 10 लाख लीटर अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए बीसलपुर लाइन से पानी मंगाई जाएगी। सहायक अभियंता भोला सिंह ने जानकारी दिया कि 22 लाख 50 हजार लीटर प्रति दिन पानी की खपत होने वाली है इसके लिए पुष्कर मेले का 26 जोन बनाया गया है। मेले में पहली बार कैमल और हॉर्स शो होगा।