Rajasthan Weather News: राजस्थान में ठंड ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पूरे राज्य में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है वही शीतलहर के वजह से सड़क पर वाहन धीरे-धीरे चलने के लिए मजबूर है। ठंड की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।
बीकानेर संभाग में बादलों का असर
जैसलमेर जोधपुर नागौर झुंझुनू और सीकर में आसमान में बादल छाए हुए वहीं कहीं हल्की बारिश हुई है।राजस्थान के गंगानगर में कोहरे की वजह से दृश्यता जीरो हो गई है। ठंड के वजह से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के अजमेर अलवर सवाई माधोपुर जयपुर जोधपुर सहित कई जिलों में आज बारिश होगी। बारिश होने की वजह से लोगों को ठंड का डबल अटैक का सामना करना पड़ेगा।
सीमावर्ती इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी
पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में जैसलमेर बीकानेर गंगानगर और आसपास के इलाकों में आज भी घना कोहरा दर्ज किया गया है। वर्तमान में अधिकांश भागों में तापमान सामान्य के आसपास है. कल 17 दिसंबर को भी कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है और राज्य के ज्यादातर इलाकों में अगले 3-4 दिन मौसम शुष्क रहेगा।