Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

3 दिन बाद शुरू हो रही है सर्दियों की छुट्टियां, बच्चों के साथ राजस्थान के इन जगहों पर करें सैर

Rajasthan Tourism: राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है। 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार सभी शिक्षण संस्थान 5 जनवरी 2026 तक बंद रहने वाले हैं ऐसे में विद्यार्थियों को टोटल 12 दिनों की छुट्टियां मिलेगी। इन छुट्टियों में आप अपने बच्चों के साथ राजस्थान के खूबसूरत जगह पर घूम सकते हैं।

बच्चों के साथ छुट्टियों में करें इन जगहों की यात्रा

माउंट आबू : सर्दियों की छुट्टियों में आप राजस्थान के माउंट आबू अपने बच्चों के साथ घूम सकते हैं। यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है और यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है।

उदयपुर: आपको शांति और शाही माहौल पसंद है तो आप उदयपुर सर्दियों में घूम सकते हैं। यहां फतेहसागर और पिछोला झील में वोटिंग सिटी पैलेस की भव्यता आदि आपको अपनी तरफ आकर्षित करेगी।

जैसलमेर: गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर की यात्रा आप इस सर्दी की छुट्टी अपने बच्चों के साथ कर सकते हैं। यहां कई खूबसूरत जगह है जहां घूम कर आप अपनी छुट्टियों का लुफ्त उठा सकेंगे।