Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में सस्ती बिजली पर बड़ी अपडेट आई सामने, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानकार हो जाएंगे मायूस

Cheap Electricity Update : राजस्थान में सस्ती बिजली पर बड़ी अपडेट सामने आई है। ट्रांसमिशन और ग्रेट सिस्टम नेटवर्क की कमी के वजह से राजस्थान में बन रही सौर ऊर्जा का पूरा उपयोग भी नहीं हो पा रहा है।

ऊर्जा निगम के आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में जिस तेजी से अक्षय ऊर्जा उत्पादन बढ़ रहा है उसके अनुरूप इंस्टेंट ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हो पाया है जिसकी वजह से सस्ती बिजली बेकार हो जाती है और लोगों को अधिक पैसा देना पड़ता है।

जानकारों ने बताया कि दिन के समय बिजली की कम मांग,ग्रिड की सीमित क्षमता, और ट्रांसमिशन लाइनों पर बढ़ते दबाव के वजह से सुर और पवन ऊर्जा का एक बड़ा हिस्सा ग्रेड में नहीं पहुंच पा रहा है।

बड़े मात्रा में सस्ते बिजली बर्बाद होने के कारण लोगों को सस्ते दर में बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रहा है यही वजह है कि लोगों को सस्ती बिजली नहीं मिल पा रही है।

खपत 32160 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की रिसोर्स एडिक्वेसी प्लान के अनुसार राज्य में डवलपमेंट और औद्योगिकीकरण के कारण एक दशक बाद बिजली खपत 32160 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान है। हो सकता है कि आने वाले समय में लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध हो पाए।