Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

दिवाली से पहले रेलवे ने राजस्थान के रेल यात्रियों को दिया तोहफा, जयपुर से 3 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

Special trains news : दिवाली से पहले रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है।इस त्योहार के सीजन में ट्रेन से सफर करना आसान होगा। जयपुर होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेंगी।

त्योहार के सीजन में स्टेशनों पर भीड़ देखने को मिल रहा है इसके साथ ही लंबी वेटिंग लिस्ट की समस्या से भी रेल यात्री परेशान है। रेल यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे के द्वारा तीन जोड़ी नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। इन सभी ट्रेनों को जयपुर होकर चलाया जाएगा।

उदयपुर सिटी दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन 18 और 26 अक्टूबर को उदयपुर सिटी से दो ट्रीप के लिए चलेगी। दिल्ली सराय उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 19 और 27 अक्टूबर को दिल्ली सराय से दो ट्रिप के लिए चलेगी।

हिसार सोगरिया स्पेशल ट्रेन भी चलेगी

हिसार सोगरिया स्पेशल ट्रेन 18 और 26 अक्टूबर को हिसार से दो ट्रिप के लिए चलेगी वही सोगरिया हिसार स्पेशल ट्रेन 1927 अक्टूबर को सोगरिया से दो ट्रिप के लिए चलेगी।

मैसूर जयपुर स्पेशल ट्रेन

मैसूर जयपुर स्पेशल ट्रेन 18 और 25 अक्टूबर को मैसूर से दो ट्रिप के लिए चलेगी। जयपुर में सूर्य स्पेशल ट्रेन 21 और 28 अक्टूबर को जयपुर से दो ट्रिप में चलेगी।

इंडियन रेलवे के इस फैसले से जयपुर के सहित पूरे राजस्थान के रेल यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। त्योहार के सीजन में यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन सभी ट्रेनों को कई ट्रिप में चलाया जाएगा ताकि रेल यात्री आसानी से सफर कर सके।