Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के उपभोक्ताओं के बिल में बढ़ा फ्यूल सरचार्ज का भार, इतने रुपए तक महंगी हो गई बिजली

Rajasthan Electricity Bill Increase: राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। राज्य में एक बार फिर से बिजली महंगी हो गई है। सामने आई जानकारी के अनुसार 13 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सर चार्ज बिजली बिल में जोड़ दिया गया है। ऐसे में बिजली बिल में ₹350 तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

24 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिल में जुटा फ्यूल सरचार्ज

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 24 लाख लोगों के बिलों में बकाया फ्यूल सर चार्ज जोड़ा गया है। सामने जानकारी के अनुसार यह वही चार्ज है जो 2022-24 की अंतिम तिमाही में बकाया था।

बिजली भुगतान पर एक रुपए प्रति यूनिट रेगुलेटरी सर चार्ज भी लगाया गया है जो कि नए टैरिफ के अनुसार है।अधिकारियों के मुताबिक, इसी रेगुलेटरी सरचार्ज में बेस फ्यूल सरचार्ज को बिल में शामिल किया जाएगा. जबकि बकाया अलग से वसूला जाएगा.

बिजली विभाग के द्वारा अपना बकाया राशि वसूला जा रहा है। सामने जानकारी के अनुसार अगले बिल में टैरिफ के चार्ज को जोड़ा जाएगा। अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो आपका बिजली बिल के साथ भी बकाया राशि जोड़कर आएगी।