Rajasthan News: दिवाली से पहले राजस्थान को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। उदयपुर के राजसमंद के देवगढ़ मदारिया से मारवाड़ जंक्शन तक प्रस्तावित नई रेल लाइन को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना से केवल उदयपुर राजसमंद पाली जिले ही नहीं जुड़ेंगे बल्कि जयपुर और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के बीच भी रेल मार्ग की सुविधा स्थापित होगी। रेलवे के द्वारा इसके सर्वे के लिए 11.75 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है।
यह रेल लाइन न केवल ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों तक पहुंच आसान बनाएगी बल्कि राजस्थान में पर्यटन के नए द्वार भी खोलेगी। टॉडगढ़ की हरित पहाड़ियां देवगढ़ का ऐतिहासिक किला और रावली की शांत प्राकृतिक सौंदर्य तक यह रेल लाइन बिछने से पर्यटकों की पहुंच आसान हो जाएगी।
रेल संपर्क होगी मजबूत
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान में रेल संपर्क मजबूत बनाने के लिए इस परियोजना को मंजूरी दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दिया की नई लाइन 72 किलोमीटर तक लंबी होगी। जल्द इसके लिए लोकेशन सर्वे का काम भी पूरा होगा।
सर्वे के बाद तैयार किया जाएगा डीपीआर
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दिया कि अब फाइनल लोकेशन सर्वे का काम पूरा होने वाला है इसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट परियोजना की वृद्धि और तकनीकी व्यवहार्ता तय करेगी। रेलवे बोर्ड के द्वारा इसके लिए मंजूरी दे दी गई है और अब डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी।