Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान को मिली नई 4-लेन सड़क की सौगात, साल के अंत तक पूरा होगा निर्माण कार्य, जाने पूरी खबर

Rajasthan Road News: राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार मिलकर राज्य के सड़क व्यवस्था को मजबूत बनाने में लगे हैं। राज्य की सड़क व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए राज्य में कई नई सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो की 2026 के अंत तक पूरा भी हो जाएगा।

अब दौसा जिले को भी एक बड़ी सौगात मिली है। डोसा और अलवर जिले को जोड़ने के लिए एक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। दो लाइन सड़क को फोरलेन सड़क में बदल जाएगा जिससे सफल के दौरान आने वाली समस्याएं खत्म हो जाएगी।

दौसा और अलवर जिले के महवा, मंडावर और राजगढ़ कस्बे को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 921 अगले साल तक टू लेन से फोर लेन में बदल दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को सफर करने में काफी आसानी होगी। इस फोरलेन सड़क के बनने से कैलादेवी और मेहंदीपुर बालाजी का सफर आसान हो जाएगा।

महवा से राजगढ़ तक लगभग 50km 4-लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस 4-लेन सड़क प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद समय घट जाएगा वहीं सड़क हादसों में भी कमी आ जाएगी। इसके साथ ही साथ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से सीधा जुड़ाव भी संभव हो जाएगा।सबसे अच्छे वेकेशन पैकेज

PWD के द्वारा 986 करोड रुपए की डीपीआर तैयार हो गई है और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को यह डीपीआर भेज भी दी गई है।वित्त समिति के द्वारा बैठक में इसे हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही वृत्तीय स्वीकृति भी जारी हो जाएगी।

वृतीय मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। डेढ़ साल के बाद फोरलेन सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। इसका काम पूरा हो जाने के बाद महवा से राजगढ़ तक का सफर मात्र 1 घंटे में पूरा हो जाएगा पहले यह सफर तय करने में 2 घंटे का समय लगता था।

इस सड़क के बनने से हरियाणा और गुजरात जाने वाली यात्रियों को भी लाभ होगा। अलवर से कैलादेवी मेहंदीपुर बालाजी और राजगढ़ से भरतपुर जाने वाले यात्रियों का सफर भी आसान हो जाएगा।