Rajasthan government salary update: राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। केंद्र सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है। केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर को महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी कर दी अब राजस्थान सरकार भी महंगाई में बढ़ोतरी करने वाली है। अक्सर केंद्र सरकार के तर्ज पर ही राजस्थान सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है और उम्मीद है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हो।
राजस्थान में भी 58% हो जाएगा महंगाई भत्ता
वर्तमान में राजस्थान में केंद्र के बराबर ही महंगाई भत्ता दिया जाता है ऐसे में राजस्थान के कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिलता है। केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर को 3% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किया जिससे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58% हो गया अब उम्मीद है कि राजस्थान के कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी होने के बाद यहां के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता 58% हो जाएगा।
1 जुलाई से दिया जाएगा महंगाई भत्ता
साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है।पहली जनवरी में और दूसरा जुलाई में ऐसे में अक्टूबर माह में महंगाई भत्ते की वृद्धि होने से जुलाई अगस्त और सितंबर का भी महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों को आसानी से मिल जाएगा।
पिछले ढाई साल की बात करें तो पिछली बार सबसे कम महंगाई भत्ता बढ़ता।2023 में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ता जिसमें जुलाई में 4% और जनवरी में 4% टोटल 8% महंगाई भत्ता बढ़ गया था।जनवरी में हमें गए भत्ते में 2% की बढ़ोतरी हुई थी और इस बार अब 3% की बढ़ोतरी होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली तक महंगाई भत्ते की सौगात मिल सकती है। अब देखना होगा कि इस बार महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होती है या इससे ज्यादा की बढ़ोतरी होती है।