Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

दिवाली से पहले राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया बोनस का ऐलान

Rajasthan: दिवाली से पहले राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बोनस के द्वारा बोनस देने का ऐलान किया गया है। राज्य के 4800 पे स्केल के नीचे के लगभग 6 लाख सरकारी कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। सरकार के फैसले से राज्य पर लगभग 406 करोड़ का वित्तीय भार आएगा।

बोनस भुगतान का आदेश हुआ जारी

वित्त विभाग के द्वारा बोनस भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया है और आज मंगलवार से बोनस का भुगतान भी शुरू हो जाएगा। बोनस अधिकतम ₹7000 मानते हुए 31 दिन के अंदर इसका भुगतान कर दिया जाएगा।

प्रत्येक कर्मचारी को 30 दिन की अवधि के लिए अधिकतम 6774 रुपए तदर्थ बोनस मिलेगा। इसमें 75 परसेंट राशि नगद तथा 25 परसेंट राशि कर्मचारियों के GPF में जमा होगा।

राज्य सरकार के द्वारा पांचवी और छठे वेतनमान के अंतर्गत वेतन पाने वाले राज्य कर्मचारियों की महंगाई भत्ते और पेंशनरों के महंगाई राहत में भी बढ़ोतरी किया गया है. कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है.

पिछले महीने केंद्र सरकार ने किया था बोनस देने का ऐलान

पिछले महीने केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया गया था।राजस्थान सरकार के द्वारा वीकेंड सरकार के तर्ज पर कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया गया है।