Rajasthan News : राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग के कई प्रयासों के बाद भी राज्य के कई सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं अभी ठीक नहीं हुई है। राजस्थान सरकार के प्रयासों के बाद भी नामांकन बढ़ाने के योजनाओं का असर नहीं दिख रहा है इसके बाद अब शिक्षा विभाग में कठोर निर्णय लिया है। राजस्थान में शून्य नामांकन वाले 97 सरकारी स्कूलों को नजदीकी विद्यालयों में मर्ज किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए पहली सूची में 88 प्राथमिक विद्यालय और नौ उच्च विद्यालय को शामिल किया गया है जिसमें एक भी बच्चे नहीं पढ़ते हैं। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी इन स्कूलों में बच्चों का नामांकन नहीं हो पाया है और शिक्षकों को नियमित वेतन देना पड़ रहा है जिसके बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
शिक्षकों का होगा समायोजन
मर्ज किए गए स्कूलों में कार्य करने वाले शिक्षकों को आवश्यकता के अनुसार अन्य विद्यालयों में भेजा जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का तमाम प्रयास किया जा रहा है इसके बाद भी राज्य की कई स्कूलों में शून्य नामांकन है।
मर्ज हुए स्कूल
अजमेर 4, अलवर 1, बालोतरा 3, बांसवाड़ा 3, बारां 1, बाड़मेर 5, ब्यावर 1, भरतपुर 3, भीलवाड़ा 2, बीकानेर 1, चूरू 2, दौसा 2, डीडवाना-कुचामन 4, जयपुर 6, जैसलमेर 3, जालौर 3, झालावाड़ 2, झुंझुनूं 6, जोधपुर 13, करौली 2, कोटा 1, कोटपुतली 3, नागौर 4, पाली 1, फलौदी 3, प्रतापगढ़ 1, राजसमंद 2, सवाई माधोपुर 1, सलूंबर 2, सीकर 8 और टोंक 4 स्कूल शामिल हैं।