Rajasthan News: राजस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्चियों को पढ़ाई में सहारा देने के लिए राज्य सरकार ‘ आपकी बेटी योजना’ को और भी ज्यादा सुव्यवस्थित रूप से लागू की है। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने यहां पढ़ रहे पात्र छात्राओं का विवरण 25 नवंबर तक हर हाल में ऑनलाइन पोर्टल पर भेज दें। इसके बाद 30 नवंबर तक समग्र सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत क्लास वन से क्लास 8 में पढ़ने वाली बालिकाओं को ₹2100 और 9 से 12 में तक की बच्चियों को ₹2500 की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी। राशि को सीधे जन आधार डाटा से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
इस योजना का लाभ उन बालिकाओं को भी मिलेगा जिनके माता-पिता दोनो या उनमें से एक का निधन हो चुका है। इसके साथ ही जो छात्राएं बीपीएल श्रेणी में आती है या निर्धन परिवार में आती है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
निजी स्कूलों की छात्राओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ
शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि निजी विद्यालय में अध्ययन करने वाली बालिकाओं को इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा। केवल सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय की छात्राओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस बार ऑनलाइन रखी गई है प्रक्रिया
भजनलाल शर्मा सरकार ने इस बार प्रस्ताव भेजने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा हुआ है। विद्यालय प्रधानों को पोर्टल पर लॉगिन करके प्रत्येक पात्र छात्र का विवरण, परिवार की पृष्ठभूमि, जन आधार नंबर, बैंक खाता और वर्ग अनुसार पंजीकरण की पूरी जानकारी देनी होगी। जिन छात्रों का दस्तावेज अधूरा है उन्हें पूरा दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है।