Rajasthan Haryana news: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो कल 2 दिसंबर से राजस्थान में भयंकर ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। राजा के कई जिलों में भयंकर ठंड पड़ेगी जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है
जयपुर और दौसा में होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज जयपुर और दौसा में बारिश होने वाली है। राजस्थान के 16 जिले अजमेर बांसवाड़ा कोटा नागौर अलवर भरतपुर दौसा डिंग धौलपुर झालावाड़ करौली आदि में कल हल्की बारिश हो सकती है।
हनुमानगढ़ सहित इन जिलों में ठंड ने दी दस्तक
हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जयपुर सहित कई जिलों में भयंकर ठंड पड़ रही है । जयपुर नागौर सीकर समेत कई शहरों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। सीकर श्री गंगानगर सहित तमाम जिलों में बुधवार से धुंध छाई हुई है और विजिबिलिटी 100 से 150 मीटर तक है।
हरियाणा में भी ठंड ने दस्तक दे दिया है। हरियाणा के कई जिलों में भयंकर ठंड की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो हरियाणा में 2 दिसंबर से भयंकर ठंड का आगाज होने वाला है।