Rajasthan Weather : पूरे देश में बेमौसम बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। मानसून की विदाई 30 सितंबर को हो गई है फिर भी बारिश हो रही है। बंगाली की खाड़ी में अलग-अलग सिस्टम बनने की वजह से बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब राजस्थान और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।
जयपुर और दौसा में होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज जयपुर और दौसा में तूफानी बारिश होने वाली है। राजस्थान के 16 जिले अजमेर बांसवाड़ा कोटा नागौर अलवर भरतपुर दौसा डिंग धौलपुर झालावाड़ करौली आदि में आज हल्की बारिश हो सकती है।
हनुमानगढ़ सहित इन जिलों में ठंड ने दी दस्तक
हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जयपुर सहित कई जिलों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। जयपुर नागौर सीकर समेत कई शहरों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। सीकर श्री गंगानगर सहित तमाम जिलों में बुधवार से धुंध छाई हुई है और विजिबिलिटी 100 से 150 मीटर तक है।
मौसम ठंडा होने के वजह से लोग AC और कूलर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया। पिलानी दोसा झुंझुनू नागौर सिरोही में काफी तापमान कम हो चुका है वही अजमेर उदयपुर प्रतापगढ़ और पाली में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा हुआ है।