Speed Limit for Rajasthan Roadways Buses: राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के बसों की रफ्तार में तकनीकी पहरा लगाया गया है। सड़क सुरक्षा के साथ डीजल की खपत को कम करने के लिए रोडवेज के 3000 बसों में VTS डिवाइस लगा दी गई है। बसों की मॉनिटरिंग के लिए जयपुर में मुख्यालय बनाया गया है और कंट्रोल रूम से लगभग 3000 बसों की रफ्तार पर अभी तक लगाम लगाई गई है।
इस नई व्यवस्था के अंतर्गत रोडवेज के एक्सप्रेस बसों का अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखा गया है। अगर कोई इस लिमिट को तोड़ता है तो तुरंत मुख्यालय में अलर्ट बजेगा।
अलर्ट मिलते ही संबंधित डिपो के यातायात प्रबंधक को फोन किया जाता है और बस नंबर, रूट व मौजूदा स्पीड की जानकारी दी जाती है। इसके बाद ही यातायात प्रबंधक सीधे ड्राइवर से बात करेंगे। इसके बाद उसे नोटिस दिया जाएगा।
लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। बसों की लिमिट तय होने के बाद अब लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी और बसों की लिमिट भी तय कर दी गई है ताकि एक्सीडेंट की समस्या भी ना हो सके।
तकनीक का यह प्रयोग सड़क सुरक्षा तक सीमित नहीं है। धीमी और नियंत्रित ड्राइविंग से डीजल की खपत में भी कम हो रही है, इससे निगम के परिचालन खर्च घटे हैं और आय में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।