IMD Alert: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम ने करवट लिया है। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। हनुमानगढ़ में काफी ज्यादा बारिश हो रही है। सिर्फ हनुमानगढ़ ही नहीं बल्कि और भी कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है।
राजस्थान में बना है नया सिस्टम
राज्य में एक नया सिस्टम बना हुआ है। जिसके असर से मंगलवार को जयपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर, नागौर और श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे।
राजस्थान में नया सिस्टम बना हुआ जिसकी वजह से लगातार बारिश हो रही है। नया सिस्टम बनने की वजह से राज्य में तूफानी बारिश का दौर जारी है।
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहने तथा उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने व शेष भागों में मौसम शुष्क रहने का अलर्ट जारी किया था। विभाग के अनुसार 22 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।