Rajasthan New Expressway: राजस्थान के सीकर जिले में आने वाले कुछ सालों में सिक्स लेन एक्सप्रेस वे बनने वाला है। यह एक्सप्रेस में कोटपूतली से बीकानेर तक प्रस्तावित है। एक्सप्रेस वें सीकर 43 और नीमकाथाना उपखंड के 30 गांव से होकर गुजरेगा।
इस एक्सप्रेसवे के बनने से नीमकाथाना उपखंड का काफी विकास होगा इसके साथ ही साथ शहर को भी काफी फायदा मिलेगा। इस व्यापार बढ़ेगा साथ ही रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी।
सामने जानकारी के अनुसार यह नया एक्सप्रेस वे का निर्माण होने से कोटपूतली होकर दिल्ली उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी भारत के साथ-साथ बीकानेर जयपुर अजमेर और गुजरात तक का आवागमन सुगम हो जाएगा। इसके लिए डीपीआर बना लिया गया है और पिलर गाडकर अब जगह तय किया जा रहा है
इस नए एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए गांवों की सूची जारी की जा चुकी है। गांवों की भूमि अधिग्रहण सूची में नीमकाथाना व पाटन तहसील के 15, खंडेला के तीन, श्रीमाधोपुर के आठ तथा रींगस के दो गांव शामिल है।
एक्सप्रेस-वे के बनने से नीमकाथाना का सीधा संपर्क दिल्ली, जयपुर तथा गुजरात के औद्योगिक क्षेत्रों से होगा। इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से गांव का विकास होगा इसके साथ ही साथ रोजगार की भी व्यवस्था होगी।
जमीन की कीमतों में होगी बढ़ोतरी
दिल्ली के लिए पाटन व कोटपूतली तथा जयपुर के लिए अजीतगढ़, चौमूं होते हुए जाना पड़ता है। इन सड़क मार्ग पर वर्तमान दबाव अधिक है। इसमें एक्सप्रेस वे के बनने से जमीन के कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
5 तहसीलों के इन गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
- पाटन: फतेहपुरा, कुरदिया, रामसिंहपुरा, बोपिया, छाजाकीनांगल, हसामपुर, मेहतानगर, धांधेला, खारिया, न्योराणा, नारायणपुरा, नृसिंहवाला, डोकन, नाथूवाला व भागेश्वर।
2.नीमकाथाना: भराला, महावा, निमोद, मानपुरा, बल्लभदासपुरा,गांवड़ी, हीरानगर, झिराण, गणेश्वर, मंगलपुरा, बासड़ी खुर्द, बासड़ी कलां, हरजनपुरा व प्रीतमपुरी।
3.खंडेला: कांवट, लोहरवाड़ा व गढ़भोपजी। - श्रीमाधोपुर: नालोट, कोटड़ी सिमारला, शिवराम का बास, डेरावाली, पृथ्वीपुरा, मऊ, अरनिया व जलालपुरा।
- रींगस: सरगोठ व परसरामपुरा।