Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: 10 करोड़ की लागत से चमकेगी राजस्थान के इस जिले की सड़क, बढ़ जाएगी गाड़ियों की रफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य की टूटी-फूटी सड़कों के मरम्मत के लिए करोड़ों रुपए का बजट पास किया गया है।धौलपुर शहर की सड़के काफी खराब हो चुकी है जिसको ठीक करने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

धौलपुर शहर की खराब सड़कों को लेेकर पेचवर्क कराने के लिए पहले PWD विभाग को बजट मिलना था, लेकिन इसके बाद अंतिम समय पर राज्य सरकार के स्तर पर शहरी क्षेत्र में सड़कों का कार्य निकायों को सौंप दिया गया। 10 करोड रुपए के बजट से धौलपुर नगर परिषद निकाय को आवंटित किया गया है जिसमें पेच वर्क और सड़क निर्माण का कार्य भी शामिल किया गया है।

दिवाली पर खोला गया था टेंडर

दीपावली से पहले नगर परिषद के द्वारा इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया खोली गई थी लेकिन रेट अप्रूवल को लेकर एक पत्र जयपुर स्वायत शासन विभाग को भेजा गया। सूत्रों की माने तो अगले सप्ताह तक इसके लिए एप्रूवल मिलने पर वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। नवंबर के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह से कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

शहरवासियों को लंबे अर्से से सड़कों के पेचवर्क का इंतजार है। करीब एक साल से शहर के लोग टूटी सड़कों से जूझ रहे हैं। गर्मी के बाद मानसूनी बरसात में हालात और बिगड़ गई। सड़कों पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए।

पैलेस रोड से स्टेशन रोड, जगन तिराहा से हरदेव नगर, गौरव पथ, जेल रोड, जेल फाटक से स्टेशन रोड, बजरिया, आरएसी लाइन की सड़कों की हालत बदतर बनी हुई है। अब तो लोग गड्ढों की वजह से छोटे रास्तों से जाना पसंद करते हैं।