Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

किसानों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिया बड़ा तोहफा, गन्ने का रेट बढ़ाने का किया ऐलान

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रीगंगानगर के साथ सटे गांव साधुवाली में गंगनहर जनशताब्दी कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि गंग नहर के पुनरुद्धार के लिए सरकार ने 1717 करोड रुपए की सौगात दी है।

647 करोड़ रुपए फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण, 300 करोड़ बीकानेर कैनाल के पुनरुद्धार, 695 करोड़ 3.14 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के स्वचालन और 75 करोड़ क्षतिग्रस्त नहरों व नकारा खालों के पुनर्निर्माण पर खर्च किए होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसानों को पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और फसल उत्पादन में आसानी होगी।

‘कांग्रेस ने किसानों बनाया फकीर’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फिरोजपुर फीडर के रिनोवेशन के बाद किसानों को पूरी क्षमता के साथ पानी उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि खेती अच्छे से हो सके।

गन्ने की कीमत बढ़ाने का ऐलान


कार्यक्रम को संबोधित हुए सीएम भजनलाल ने गन्ने का समर्थन मूल्य 15 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की भी घोषणा की है. अब राजस्थान में अगेती किस्म के गन्ने दाम 401 रुपये से बढ़कर 416 रुपये हो गया है, जबकि मध्यम किस्म के गन्ने का भाव 391 रुपये से बढ़कर 406 रुपये और पछेती किस्म के गन्ने की कीमत 386 रुपये से बढ़कर 401 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.