Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: राजस्थान के इस नदी पर बनेगा 22km लंबा कैनाल और 2.28km लंबा एक्वाडक्ट,1800 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Rajasthan News: पार्वती कालीसिंध चंबल इंटीग्रेटेड पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के पहले चरण का काम शुरू कर दिया गया है। चंबल नदी के ऊपर एक एक्वाडक्ट का निर्माण किया जाएगा जो की 452 पीलर पर खड़ा होगा। इसके जरिए फीडर कैनल का 8800 क्यूसेक पानी चंबल नदी के पार जाएगा। इसकी चौड़ाई 150 फीट होगी जबकि इसकी लंबाई 28 80 मीटर तक होगी और इसके ऊपर 9 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। इस सड़क से आवागमन सुविधाजनक होगा।

राजस्थान वॉटर ग्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार देश में इस तरह का स्ट्रक्चर कहीं भी अभी तक नहीं बना हुआ है। इतनी ज्यादा लंबाई और इतना ज्यादा पानी ले जाने की क्षमता वाला एक्वाडक्ट पहली बार राजस्थान में बन रहा है। इसकी खासियत यह होगी कि इसमें लंबाई के साथ-साथ चौड़ाई में भी 6 पिलर डाला जाएगा। फीडर कैनल के साथ-साथ सड़क भी बनाई जाएगी जो की एक्वाडक्ट के ऊपर से निकल जाएगी।

एक्वाडक्ट का नाम राम जल सेतु होगा और इसके निर्माण के लिए अभी 452 पिलर का काम शुरू कर दिया गया है। लास्ट में एप्प्यूटमेंट पिलर शामिल किया जाएगा। हर 30 मिनट की दूरी पर एक पेड़ का निर्माण किया जाएगा और एक तरह 75 पिलर बनाया जाएगा।

22 मीटर लंबे कैनाल का होगा निर्माण

इस पैकेज में 2.2 किलोमीटर लंबी फीडर कैनल का निर्माण भी होगा जो की नन्नेरा बैराज से मेज नदी के ऊपर पानी लेकर जाएगा। चीफ इंजीनियर सोलंकी ने जानकारी दिया है की चंबल नदी को पार करने के लिए 2.280 किलोमीटर लंबे एक्वाडक्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है और इसके निर्माण कार्य में 1800 करोड रुपए खर्च होंगे।