Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: राजस्थान में इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण कार्य होगा शुरू, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, पढ़े पूरी खबर

Rajasthan News:राजस्थान उद्योग जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब राज्य में इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है। इसके लिए नई इकाई स्थापित की जाएगी।

राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड ने घिलौठ औद्योगिक क्षेत्र में PMI इलेक्ट्रोमैबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को इलेक्ट्रिक बस निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए भूमि आवंटित करने का लेटर जारी किया है। इस परियोजना में 1200 करोड रुपए खर्च किया जाएगा जिसमें हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी।

रीको के तरफ से कंपनी को 2,65,329 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है जिसकी अनुमानित लागत 208 करोड रुपए तक है।यह निवेश से न केवल राजस्थान को औद्योगिक दृष्टि से नहीं पहचान देगा बल्कि राज्य को इमोबिलिटी हब के रूप में भी स्थापित करने वाला है। परियोजना के शुरू होने से राज्य में हरित परिवहन पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को भी काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।

हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस शहर से राजस्थान के हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी। इसके लिए जल्दी कार्य शुरू होने वाला है। AC बस निर्माण राजस्थान में शुरू होगा तो यहां नौकरी के साथ-साथ लोगों को रोजगार के रास्ते भी मिलेंगे और क्षेत्र का काफी ज्यादा विकास होगा।