Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार, राजस्थान में यहां साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा आर्च ब्रिज, जल्द पूरा होगा काम

Rajasthan News: जालौर के नेशनल हाईवे 325 के बाईपास पर लंबे समय से रुका 450 टन के स्टील आर्च ब्रिज का तैयार स्ट्रक्चर को आखिरकार रेलवे क्रॉसिंग पर स्थापित कर दिया गया है।

रेलवे प्रशासन के द्वारा लंबे समय से इस कार्य के लिए पत्र भेजा गया था जिसके बाद 16 अक्टूबर को यह अनुमति जारी की गई। इसका आधा काम पूरा हो चुका है और अब आगामी चरण में इस पूल के दोनों छोर पर 35-35 मीटर के सीमेंटेड गार्डर भी लगाए जाएंगे।

पूल के ऊपरी हिस्से में अब सीसी रोड के लिए फाउंडेशन वर्क शुरू किया जाएगा और जल्द ही इसका कार्य पूरा किया जाएगा। लगभग 15 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे बाईपास पर लेट जवाई नदी पुल के बाद मेजर ब्रिज के दोनों छोर जोड़ने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

दीपावली के दौरान काम थोड़ी धीमी हो गई थी लेकिन एक बार फिर से काम में तेजी देखने को मिल रही है। प्लीज बाईपास का काम 31 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा और इसके बाद रेलवे को हैंडोवर कर दिया जाएगा।