Rajasthan news: राजस्थान की राजधानी जयपुर के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलने वाली है। राजधानी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही। जयपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा अजमेर रोड के पुरानी चुंगी के पास नए अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।
लंबे समय से यहां के लोग ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे थे और यहां अंडरपास निर्माण का मांग भी किया जा रहा था। अब अंततः यहां नया अंडरपास बनने वाला है।
गुरुवार को हुई पब्लिक वर्क्स कमेटी की बैठक में इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अधिकारियों की माने तो मार्च 2026 तक इसका काम शुरू हो सकता है।यह अंडरपास डीसीएम से सोडाला की ओर जाने वाले गाड़ियों को काफी राहत देगा और हजारों लोगों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी।
अधिकारियों ने जानकारी दिया कि अंडरपास की शुरुआत पुरानी चुंगी के पास स्थित मजार से होगी और द्रव्यवती नदी के किनारे 70 मीटर पहले वहां निकाल सकेंगे। अजमेर रोड पर भयंकर जाम लगती है जिसके वजह से लोगों को सफर में परेशानी आती है।
इस अंडरपास के निर्माण से अजमेर रोड पर लगने वाला भयंकर जाम खत्म हो जाएगा। इसके निर्माण कार्य मे 9.24 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। शहर वासियों ने इस निर्माण कार्य का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए।