Rajasthan News: राजस्थान में अब सस्ती बिजली मिलने वाली है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम और तेलंगाना के सरकारी उपक्रम सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी मिलकर एक बड़ा ऊर्जा प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं। दोनों ने मिलकर एक संयुक्त कंपनी बनाई है जिसमें राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के 26 फ़ीसदी और SCCL का 74 फ़ीसदी इक्विटी होगी।
उत्पादन निगम के अधिकारियों ने जानकारी दिया कि यह प्रोजेक्ट उपभोक्ताओं के लिए भी फायदेमंद होगा। इस थर्मल प्लांट को तेलंगाना में कोयला खदानों के पास लगाया जाएगा। इसे कोयला परिवहन खर्च घटेगा।
साल 2028 तक थर्मल प्लांट का काम हो जाएगा पूरा
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी के पास खुद के कॉल ब्लॉक होने से कोयला आपूर्ति भी आसानी से होगी। सामने आई जानकारी के अनुसार साल 2028 तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।बीते दिन ही राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार कैबिनेट ने इसको मंजूरी दी है।
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत तेलंगाना में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट और राजस्थान में 1500 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर।प्लांट लगाया जाएगा। थर्मल प्लांट से बिजली राजस्थान को सप्लाई की जाएगी जबकि सोलर प्लांट से मिलने वाली बिजली तेलंगाना को सप्लाई की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण कदम से सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि तेलंगाना के लोगों को भी सस्ती बिजली मिलेगी। यह प्रोजेक्ट राजस्थान और तेलंगाना दोनों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।