Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: सिंधु दर्शन यात्रा के लिए इतने हजार रुपए की सहायता राशि देगी राजस्थान सरकार, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Rajasthan News: देवस्थान विभाग के द्वारा सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत 31 अक्टूबर तक लद्दाख स्थित सिंधु दर्शन यात्रा कर चुके तीर्थ यात्रियों को ₹15000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत आवेदक को 31 दिसंबर तक संबंधित सहायक देवस्थान विभाग कार्यालय में एक लिखित आवेदन देना होगा।

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के 200 तीर्थ यात्रियों को सहायता राशि दी जाएगी। सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा योजना का उम्र न्यूनतम 21 साल रखा गया है। इस योजना का लाभ केवल राजस्थान का व्यक्ति ही ले सकता है।

अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपको कितना रुपए खर्च हुआ है उसका रसीद सरकार को दिखाना होगा इसके साथ ही आने-जाने का टिकट आदि कार्यालय में जमा करना होगा जिसके बाद ही आपको पैसा मिलेगा।


सिन्धु दर्शन तीर्थयात्रा योजना लेह-लद्दाख में सिन्धु नदी तक यात्रा का कार्यक्रम है। यहां सामान्यत: गुरू पूर्णिमा के निकट जून माह के दौरान 3 दिन तक सिन्धु दर्शन उत्सव मनाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के यात्रियों को सिंधु दर्शन यात्रा कराया जाता है ताकि उन्हें सिंधु दर्शन के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ

उम्र न्यूनतम 21 वर्ष हो और राजस्थान का मूल निवासी हो।

  • यात्रा स्वयं के स्तर से लद्दाख स्थित सिन्धु दर्शन तक करनी होगी।
  • वास्तविक व्यय का प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करना होगा।
  • यात्रा पर हुए खर्च में अधिकतम 15 हजार प्रति यात्री देवस्थान विभाग देगा।
  • अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र यात्री को दावा तय प्रपत्र में Online /Offline करना है
  • यात्री संख्या अधिक होने पर लॉटरी निकालने का प्रावधान है
  • लॉटरी में चयन होने पर पति-पत्नी दोनों अनुदान के पात्र होंगे।
  • एक परिवार के तीन लोगों को इसका लाभ मिलता है।
  • यात्रा में अनुदान जीवनकाल में एक ही यात्रा के लिए एक बार ही देय होगा।
  • योजना की जानकारी, आवेदन-पत्र और कार्यालय सूची देवस्थान की वेबसाइट पर।