Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: राजस्थान के स्कूलों में कल से शुरू होगी छुट्टियां, टोटल 13 दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें लिस्ट

Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में दिवाली के अवकाश का इंतजार खत्म होने वाला है। आज 11 अक्टूबर तक राज्य में कक्षाएं चलेंगी और कल से प्रदेश भर में दिवाली की छुट्टियों की शुरुआत हो जाएगी। इस बार टोटल 13 दिन दिवाली की छुट्टियां रहने वाली है। 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दिवाली की छुट्टी रहेगी यानी की 12 दिन की मिड टर्म छुट्टियां शिक्षकों और छात्रों के लिए खुशियों का तोहफा लेकर आने वाली है।

पहले यह छुट्टी 16 से 27 अक्टूबर तक तय की गई थी लेकिन राज्य सरकार ने त्योहारों के बीच तालमेल को देखते हुए तीन दिन पहले ही छुट्टी शुरू करने का निर्णय लिया है।माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने कहा कि यह निर्णय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के अनुसार लिया गया है ताकि परिवार के साथ विद्यार्थी और शिक्षक समय बिता सके।

शिक्षा विभाग के अनुसार इस बदलाव से सेकंड टेस्ट के तारीखों में भी फेरबदल हो गया है। पहले यह परीक्षा 13 से 15 अक्टूबर तक प्रस्तावित थी। अब परीक्षा 25 से 28 अक्टूबर के बीच लिया जाएगा।

स्कूलों में आज का दिन छात्रों के लिए बेहद खास रहने वाला है। आज बच्चे दिवाली से पहले अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को दिवाली की सावधानियां बताई जाएगी।छात्र अभिभावक और शिक्षक सभी खुश है क्योंकि दिवाली की छुट्टियां मिलने वाली है।