Rajasthan News: राजस्थान में जर्जर सड़कों के मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के 41 जिलों में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार के लिए मुख्यमंत्री ने 799 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति दी है।
41 जिलों में क्षतिग्रस्त सड़कों का होगा सुधार
राजस्थान में 799 करोड रुपए की स्वीकृति राशि से टोटल 1592 सड़कों का मरम्मत होगा जिसमें ज्यादातर ग्रामीण सड़के शामिल है। पीडब्ल्यूडी को सभी जिलों से रिपोर्ट मिला जिसमें बताया गया की बारिश के वजह से सड़क जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं और आम लोगों को सफर में परेशानी हो रही है। कई जगह सड़क टूटने की वजह से दुर्घटनाएं भी बढ़ गई है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश
बारिश के दौरान सड़कों के जर्जर होने से आम लोगों को गड्ढे, यातायात अवरोध और जल भराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर तो दुर्घटनाएं भी होने लगी है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी सड़कों के मरम्मत का आदेश दिया है इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाए।
राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि राज्य की सभी सड़कों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में जो भी सड़के हैं उनका मर्ममत सबसे पहले किया जाएगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में कई सड़के जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। लोगों को आने-जाने में परेशानियां हो रही है।