Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan: राजस्थान के लाखों लोगों को CM भजनलाल शर्मा ने दिया बड़ा तोहफा , अब राज्य से बाहर भी मिलेगी ये सुविधा

Rajasthan: राजस्थान के चिकित्सा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर ने जानकारी दिया कि अब राजस्थान का हर नागरिक राजस्थान के बाहर भी 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर पाएगा। सरकार के द्वारा इस दिशा में काम किया जा रहा है ताकि आम लोगों को बेहतर चिकित्सा का लाभ मिल सके।

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए राज्य में अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों को इलाज के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़े। इस दौरान उन्होंने कहां की अस्पतालों में स्टाफ की कमी नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

जीएसटी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी लागू कर स्वास्थ्य सेवा में आने वाली समस्याओं को दूर कर दिया गया है अब लोगों को इलाज में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा लाभ

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग जो बाहर रहते हैं वह ठीक से इलाज नहीं कर पाते ऐसे में उनकी जान चली जाती है लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग भी आराम से इलाज कर पाएंगे और 25 लख रुपए तक का राज्य से बाहर भी उनका इलाज हो पाएगा।