PM fasal Bima Yojana: राजस्थान के किसानों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसल साल 2025-26 के लिए किसान 31 दिसंबर 2025 तक फसलों का बीमा करवा सकते हैं। करौली के गेहूं चना और सरसों की फसलों की बीमा के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
जारी किए गए नए नियम के अनुसार बटाईदार कृषक के लिए इस जिले की बताई भूमि मान्य होगी जिस जिले में वह रहता है।जिन किसानों ने फसल ऋण नहीं लिया है वह राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल नजदीकी बैंक शाखा जाकर फसलों का बीमा करवा सकते हैं।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी शर्मा ने जानकारी दिया की योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत कर दिया गया है। फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है।
इसके लिए डिजिटल जमाबंदी,आधार कार्ड और बैंक पासबुक जरूरी है।बटाईदार किसानों को पार्टनर का मूल निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र और खाताधारक का आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज देना होगा।
बुवाई और कटाई तक का नुकसान किसानों को दिया जाएगा। प्राकृतिक आपदा के स्थिति में किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाएगा। अगर आपको भी फसल बीमा करना है तो फटाफट इसके लिए अप्लाई कर दे वरना आप 31 दिसंबर के बाद इसका लाभ नहीं ले सकते हैं।
योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है।समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होंगे वहीं संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार संयुक्त सचिव होंगे।