Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, 48 घंटे में एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में 4 नवंबर तक होगी तूफानी बारिश

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 48 घंटे में एक नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है जिसकी वजह से राजस्थान के कई जिलों में 4 नवंबर तक रिमझिम बारिश होगी। उदयपुर और कोटा संभाग में 4 नवंबर तक बारिश होने वाली है।

पिछले 24 घंटे में दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। मोंथा दुकान की वजह से जगपुरा बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। जयपुर में कोहरा छाया रहा। दुरंगपुर में 3.5 और फतेहपुर में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई।

बारिश ने बढ़ाई ठंड

राजस्थान में लगातार होने वाली बारिश की वजह से ठंड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। राज्य के कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विज्ञान को की माने तो इस साल हर साल के मुकाबले राजस्थान में अधिक ठंड पड़ने वाली है।

इन जिलों में गिरा तापमान

जयपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, बारां, डूंगरपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, पाली, सीकर, कोटा, उदयपुर, करौली व झुंझुनूं में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

1-2-3-4 नवंबर को ऐसा रहेगा राजस्थान में मौसम का मिजाज

1 नवंबर : कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना।
2 नवंबर : उदयपुर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना।
3 नवंबर : कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना।
4 नवंबर : कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना।