Rajasthan weather news : राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है।राज्य में एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य में चक्रवर्ती परिसंचरण बना हुआ है इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राज्य के कई जिलों में 20 तारीख तक बारिश होगी।
उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिलेगा। बीकानेर जैसलमेर श्रीगंगानगर चूरू और हनुमानगढ़ में दिनभर हल्के बादल छाए रहेंगे।धूप की तीव्रता घट जाएगी और ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।दिन में मौसम सुहाना रहेगा लेकिन रात के समय काफी ज्यादा तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर तक राज्य में मौसम शुष्क और सामान्य बना रहेगा लेकिन 18 से 20 दिसंबर तक राज्य में बारिश का असर बना हुआ है। बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 21 से 25 दिसंबर के बीच राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है। राजस्थान के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिलेगा।
मौसम शुष्क रहने की वजह से दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। शेखावाटी के क्षेत्र में काफी ज्यादा ठंड बढ़ चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राज्य में आप दिन पर दिन ठंड बढ़ती जाएगी।