Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rain Alert: राजस्थान के इन जिलों में मोंथा तूफान के कारण बढ़ी परेशानी, इन 21 जिलों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

Rain Alert: मोथा तूफान पूरे देश में तबाही मचाया हुआ है। राजस्थान में तूफान की वजह से परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है। लगातार होने वाली बारिश के वजह से जगह-जगह पानी भर गया है वहीं बारिश के साथ-साथ तूफानी हवाएं भी चल रही है। कोटा शहर में काफी ज्यादा बारिश हो रही है।

राजस्थान में लगातार होने वाली बारिश के वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। राज्य का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ चुका है वही अधिकतम तापमान में भी जबरदस्त गिरावट हुई है। लगातार होने वाली बारिश और तूफानी हवाओं की वजह से राजस्थान में ठंड ने दस्तक दे दिया ह।

इन जिलों में आया येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने सिरोही, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, नागौर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश हो रही है जिसकी वजह से परेशानियां बढ़ती जा रही है।

चौथे दिन भी हुई बारिश

राजस्थान के झालावाड़ जिले में लगातार बारिश हो रही है। सवाई माधोपुर जयपुर जोधपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो तूफान का असर अभी थामने वाला नहीं है । भारत के तमाम राज्यों में बारिश हो रही है।