Rajasthan Ring Road News: केंद्र सरकार के द्वारा मिली मंजूरी के बाद अब जयपुर उत्तरी रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम तेजी पकड़ने लगा है।NHAI के द्वारा रिंग रोड निर्माण से पहले फील्ड सर्वे और जमीन नपाई का काम शुरू कर दिया गया है।
सर्वे का काम पूरा होते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा। जयपुर में 99 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा जो लगभग 150 गांव से होकर गुजरेगा।
जमीन नपाई का काम हुआ शुरू
सामने यह जानकारी के अनुसार उत्तरी रिंग रोड निर्माण कार्य के लिए NHAI के द्वारा अजमेर रोड पर बगरू के पास चित्रोल में वह स्थान चिन्हित किया गया है जहां पहले रिंग रोड का निर्माण कार्य होना था।
सिक्स लेन का होगा यह रिंग रोड
उत्तरी रिंग रोड अजमेर रोड पर शुरू होकर आगरा रोड पर बस्सी तक जाएगा। रिंग रोड 99.35 किलोमीटर का होगा। आपको बता दे यह रिंग रोड सिक्स लेन का होगा जिस पर गाड़ियों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और इसके लिए 150 गांव से जमीन ली जाएगी।
150 गांवों से होकर निकलेगा नया रिंग रोड
नया रिंग रोड अणतपुरा, जैतपुरा, चीथवाड़ी, ढाणी गोगोरियान, सूरपुरा, चन्द्रभानपुरा, बोराज, देवला, केसरीसिंहपुरा, कालयाणसर, झरना, घेघा-भावसिंहपुरा, बगरूकलां, राजाधिराजपुरा, छितरोली, मोहनबाड़ी, इसरावाला, बिलोंची, स्यारी, कालीघाटी, अचरोल, लबाना, गुणावता, ढंढ, चक कोटिया, कुशलपुरा, छापर, भानपुर कलां, खेमावास, इंद्रगढ़, साईवाड़, पोलड़ा, चावंड का मंड, लांगडियावास, नायला, ड्योडा चौड़, रामरतनपुरा, हरचंदपुरा, हीरावाला, गीला की नांगल, बाढस्वामी, पचार, लालपुरा, रामलाकाबास, कालवाड़, कापडियावास, रामसिंहपुरा, शेरावतपुरा, महेशवासखुर्द व कला, नागललाड़ी, चेकरोजदा, मुकुदपुरा, रामपुरा, बोबास, आईदानकाबास, तिबारिया, सुंदरियावास, जयरामपुरा, जाहोता, चुमनपुरा सहित करीब 150 गांवों से होकर गुजरेगा।