Rajasthan Road news: राजस्थान में कई नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार शहर के सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर भी विशेष फोकस कर रही। अब जोधपुर जिले में ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
लंबे समय से जोधपुर के शेरगढ़ में गांव की सड़कों के निर्माण का मांग किया जा रहा था। यहां की सड़के काफी खराब हो गई थी जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही थी। कुछ समय पहले ही शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण सड़कों को मंजूरी मिली थी और अब जानकारी सामने आई है कि इन सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है।
शेरगढ़ के 11 ग्रामीण सड़कों को चकाचक बनाया जाएगा। इन सड़कों को स्टेट हाईवे के तर्ज पर तैयार किया जाएगा। स्टेट हाईवे के तर्ज पर सड़कों का निर्माण किया जाएगा और जल्दी सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा इसके साथ ही किसानों को भी जमीन के बदले मोटा मुआवजा सरकार देने वाली है।
जल्द शुरू होगा इन सड़कों का निर्माण कार्य
>बालेसर से शेरगढ़ वाया अमृतनगर, चारणी, भांडू सिंहादा तक 25 किमी।
>देचू से शेरगढ़ वाया सगरा, उंटवालिया, कलाऊ, दासानिया, चुतरपुरा, लुबानसर तक 68 किमी।
>बबोर से लोर्डिया, फलोदी वाया खुडियाला, चामू, नाथड़ाऊ, पीलवा, जालोड़ा तक 100 किमी।
>सेतरावा से बापिणी वाया लवारना-लोड़ता, नाथड़ाऊ, सामराऊ, नौसर, रायमलवाड़ा तक 102 किमी।
>नाथड़ाऊ से देचू वाया गिलाकौर तक 14 किमी।
>बालेसर से शेरगढ़ वाया खिरजा भोजा, खिरजा तिबणा, तेना बिड़दनगर तक 30 किमी।
>दासानिया से बन्नो का बास, नाथड़ाऊ वाया सोमेसर, पदमगढ़, सोलंकि यातला, बिरमगढ़, भटनेर नगर, सेखाला, देवातु, देवानिया, बारनाऊ तक 80 किमी।
>तोलेसर चारणान से सेतरावा वाया कोनरी, जीयाबेरी, निबो का गांव, गोपालसर, बस्तवा, भालू, देवातु, हापासर तक 65 किमी।
>बालेसर से कल्याणपुर वाया जाटी भांडू, बलाऊ जाटी, कलावतसर, थूबली, मंडली, नागाणा तक 13 किमी।
>शेरगढ से सेखाला वाया कासूराम नगर, दलपत नगर, गड़ा तक 25 किमी।
सड़क दुर्घटना में आएगी कमी
इन सड़कों का निर्माण होने से रोड एक्सीडेंट के मामलों में कमी आएगी। शेरगढ़ के विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने जानकारी दिया कि सभी सड़कों को स्टेट हाईवे के तर्ज पर तैयार किया जाएगा ताकि आवागमन सुविधाजनक हो सके और रोड एक्सीडेंट में कमी आ सके।