Rajasthan Road News: राजस्थान में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से लगातार नहीं सड़क ओवर ब्रिज और कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। राज्य में ट्रैफिक की समस्या खत्म करने के लिए और लगातार हो रहे हादसों पर रोक लगाने के लिए सरकार ओवर ब्रिज और कई नई सड़कों का निर्माण कर रही है।
राज्य में एक और नई सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा।बीकानेर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर महुआ से जयपुर के बीच 9 ब्लैक स्पॉट पर 9480 मीटर के ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य होने वाला है जिसकी मंजूरी पिछले महीने मिली थी और जल्दी इसका डीपीआर भी तैयार हो जाएगा।
निर्माण एजेंसी के द्वारा सर्वे करने सहित प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनने वाले 9 स्थानो पर दिवाली के बाद इसका निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा। ब्लैक स्पॉट पर आए दिनों काफी घटना होने लगी है जिसे रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।
यहां लगातार दुर्घटना हो रही हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है यही वजह है कि अब सरकार ने यहां ओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। ओवर ब्रिज का निर्माण होने से यहां आने जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और यातायात सुगम होगा।
निर्माण एजेंसी के द्वारा प्रारंभिक स्तर पर प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद यातायात सुरक्षा गति और सुविधा में गुणात्मक सुधार भी देखने को मिलेगा।इस परियोजना के लिए निर्माण एजेंसी के साथ अनुबंध और LOE की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
इसके अलावा व्यस्ततम जीरोता कट, प्रमुख धार्मिक स्थल नईनाथ धाम को जाने वाला बासखो फाटक कट पर जाम से निजात मिल सकेगी। जयपुर जाने वाले वाहनों के लिए करीब एक साल से सुबह शाम जाम की समस्या का सामना कर रहे बस्सी व कानोता के लोगों को अब राहत मिल सकेगी।