Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan news : भीलवाड़ा जिले में एक नए ओवर ब्रिज और एक एलिवेटेड सड़क का होगा निर्माण, जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण का कार्य

Rajasthan news : राजस्थान में कई नई सड़कों का निर्माण हो रहा है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में लगातार नई सड़क,एलिवेटेड रोड और ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों में नई सड़कों के निर्माण कार्य की प्रक्रिया चल रही है।

भीलवाड़ा जिले में भी एक नए एलिवेटेड सड़क और एक ओवर ब्रिज का निर्माण होने वाला है। जिले में लगातार जाम की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए अब सरकार ने यहां एलिवेटेड सड़क और ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू करने का आदेश जारी किया है।

इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण से भीलवाड़ा के लोगों को सफर करने में आसानी होगी। जिले के लोग लगातार जाम की समस्या से परेशान है जिसको देखते हुए सरकार ने यह नई सड़क निर्माण का आदेश जारी किया।

इस परियोजना पर 303.48 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ट्रैफिक की समस्या से यहां के लोगों को भी काफी परेशानी होने लगी है। भीलवाड़ा में एक नया ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है इसके साथ ही एक नया एलिवेटेड रोड बनेगा।

सामने आई जानकारी के अनुसार रामधाम रोड से गायत्री आश्रम रोड तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। एलिवेटेड रोड पर चार जंक्शन बनाया जाएगा।

यह जंक्शन अजमेर चौराहा, सर्किट हाउस, गंगापुर चौराहा, वीर तेजा सर्किल पर बनाए जाएंगे। गायत्री आश्रम और रिलायंस मॉल जंक्शन पर आसानी से लोग ऊपर उतर और चढ़ पाएंगे। एलिवेटेड रोड की ऊंचाई 8 मीटर होगी।

रोड के मध्य एलइडी लाइट, पेयजल लाइन भी गुजरेगी। इस काम के लिए राजस्थान फाइनेंस सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड और केंद्र सरकार के उपक्रम की मदद भी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में ली जाएगी।

इसका डीपीआर भी केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है। इस सड़क के निर्माण से ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी इसके साथ ही गाड़ियों की रफ्तार भी बढ़ेगी।