RSRTC Winter Arrangement : सर्दियों में राजस्थान के यात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। बीकानेर आगर डिपो ने बस की हालत सुधारने की तैयारी शुरू कर दी है।”मेरी बस मेरी जिम्मेदारी” योजना के अंतर्गत बसों को दुरुस्त किया जा रहा है।
बसों के फिटनेस को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि सरद के मौसम में यात्री बिना ठिठुरें आसानी से यात्रा कर सके।
इंजन से लेकर इलेक्ट्रिकल सिस्टम तक पूरी जांच
अभियान के दौरान परिचालकों और मैकेनिकों की संयुक्त टीम ने कई दिनों तक बसों की नियमित सर्विसिंग, ऑयल चेंज, ग्रीसिंग, ब्रेक सिस्टम की जांच और जरूरी पार्ट रिप्लेसमेंट किए।
अब सर्द में यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
कई ऐसी बसे हैं जिनके खिड़कियों से हवाएं अंदर आती है उसे भी ठीक करने की तैयारी शुरू कर दी गई है ताकि दर्द में यात्रियों को सफल करने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। राज्य के कई जिलों में बसों का फिटनेस का काम पूरा कर लिया गया है और जिन जिलों में यह काम बाकी है उसे भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
सफर हुआ बेहतर
अभियान में सीटिंग अरेंजमेंट पर भी खास ध्यान दिया गया। टूटी सीटें बदली गईं और कई बसों में सीट कुशन की मरम्मत कर आरामदायक किया गया। रोडवेज प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को सुविधा पूर्वक यात्रा करने के लिए यह विशेष व्यवस्था किया जा रहा है।