Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan School Holiday: स्कूली बच्चों की हुई मौज, राजस्थान में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें लिस्ट

Rajasthan School Holiday: राजस्थान के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। शिक्षा विभाग में जानकारी दिया कि 19 और 20 दिसंबर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और इस दौरान दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टियां रहेगी।

तीन दिन बच्चों को मिलेगी छुट्टियां

19 दिसंबर (शिक्षक सम्मेलन) को शुक्रवार, 20 दिसंबर (शिक्षक सम्मेलन) को शनिवार और 21 दिसंबर रविवार है, इसके वजह से तीन दिन लगातार स्कूलों में छुट्टियां रहने वाली है। 21 दिसंबर को रविवार है इस दिन भी स्कूल बंद रहेगा ऐसे में विद्यार्थियों को 19 से 21 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टियां मिलेगी।

पहले यह आयोजन 21 और 22 नवंबर को होने वाला था लेकिन राज्य में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी जिसकी वजह से इस आयोजन को कैंसिल कर दिया गया। अब दिसंबर में यह आयोजन रखा गया है और सरकार ने कहा है कि अधिक से अधिक शिक्षक इस आयोजन में सम्मिलित हो।

25 दिसंबर से शुरू होंगे शीतकालीन अवकाश
शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होंगे और 5 जनवरी तक जारी रहेंगे। इस दौरान सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। राज्य में लगातार ठंड बढ़ रही है ऐसे में स्कूल बंद रहने से छात्रों को काफी राहत मिलेगी।