Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Smart City: 330 करोड रुपए खर्च कर राजस्थान के इन 6 शहरों को बनाया जाएगा स्मार्ट, आधुनिक सुविधाओं के साथ रोजगार की होगी व्यवस्था

Rajasthan Smart City: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के द्वारा राज्य के कई शहरों की सूरत बदली जाएगी। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा अब राजस्थान के शाह शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। मंडावा, खाटूश्यामजी, भिवाड़ी, अलवर, बीकानेर और भरतपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। लंबे समय तक इस पर विचार में वर्ष करने के बाद अब सरकार के द्वारा इस पर ठोस कदम उठाया गया है।

इन सभी शहरों के नगरिय ढांचे में सुधार किया जाएगा, स्वच्छता, सड़क, स्ट्रीट लाइटिंग, सीवरेज, पेयजल जैसे काम होंगे। अब इन डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में काफी ज्यादा विकास कार्य किए जाएंगे।इस काम पर 330 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

जयपुर स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. निधि पटेल की ओर से सरकार प्रस्ताव भेजा है। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा यहां तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जाएगी। यहां के लोगों को आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ रोजगार के भी सुविधा अपने ही जिले में मिलेगी।

ये मुख्य विकास कार्य

इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार- सड़कों, सीवर, ड्रेनेज और बिजली लाइनों में सुधार होगा।

स्वच्छता व्यवस्था- डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट, ओपन डंप खत्म करना।

जल प्रबंधन- 24 घंटे जलापूर्ति, वर्षा जल संचयन और ट्रीटेड वाटर का पुन: उपयोग करना।
स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम- सेंसर आधारित सिग्नल, स्मार्ट पार्किंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुधार।

ग्रीन इनिशिएटिव्स- पार्क, साइकिल ट्रैक, सोलर प्रोजेक्ट और प्रदूषण नियंत्रण का काम होगा।

डिजिटल सर्विसेज- सीसीटीवी निगरानी, ऑनलाइन शिकायत निवारण, वाई-फाई जोन बनाना।