Rajasthan news: राजस्थान के बीकानेर जिले में दुनिया के सबसे बड़े सोलर एनर्जी पार्क का स्थापना होने वाला है। बीकानेर जिले के पूगल क्षेत्र में इसको विकसित किया जा रहा है। इसमें बड़े पैमाने पर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम को सौर ऊर्जा उत्पादन से जोड़ा जा रहा है और इस पार्क की सोलर एनर्जी क्षमता 2450 मेगावाट बिजली उत्पादन की होगी।
इंडिया एनर्जी स्टोरेज एलायंस के अध्यक्ष देवमाल्या सेन ने जानकारी दिया कि राजस्थान में प्रस्तावित यह सोलर BESS प्लांट दुनिया के सबसे बड़े संयंत्रों में से एक होगा। यह संयंत्र राजस्थान के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के द्वारा लगाई जा रही है जो की राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने जानकारी दिया कि इस पार्क से उत्पन्न ऊर्जा राज्य के घरेलू उपभोग के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी जिससे राजस्थान आत्मनिर्भर ऊर्जा राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
पूरी हो चुकी है भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया
इस प्रोजेक्ट के लिए 4, 780 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर काम किया जा रहा है।बाकी जितनी भूमि की जरूरत है, उसे अधिग्रहित किया जा चुका है।इसे प्लग एंड प्ले मॉडल के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। इसकी स्थापना से जहरीली गैसों के उत्सर्जन में कमी आएगी।